Tuesday, June 20, 2017

Suchir The Lord Shiva

आज बहुत दिनों के बाद मैं अपने मोबाइल पर फोटो देख रही थी देखते देखते कुछ देर के लिए रुक गयी। फोटो देखकर कुछ पुरानी बातें याद आ गयी, जो कि भगवान शिव को लेकर थी। भगवान शिव की यह तश्वीर जब सुचिर बना रहा था तो पूछने लगा कि भगवान शिव को ठंडा नहीं लगता वो बिना कपड़ों के बर्फ पर कैसे बैठे हैं  ? वो कितने साल के हैं ?  ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न एक के बाद एक....... ऐसे ही कुछ प्रश्न भगवान हनुमान को लेकर पूछे, प्रश्न था क़ि उनकी पत्नी का नाम क्या था.........

सोचा सुचिर की कुछ बेहतरीन ड्रॉइंग्स जो मुझे बहुत प्रिय है आप लोगों के साथ साझा करती हूँ।

भगवान शिव  

सुचिर भगवान विष्णु को बनाते हुए  

भगवान विष्णु 

भगवान हनुमान 


No comments:

Post a Comment