आज बहुत दिनों के बाद मैं अपने मोबाइल पर फोटो देख रही थी देखते देखते कुछ देर के लिए रुक गयी। फोटो देखकर कुछ पुरानी बातें याद आ गयी, जो कि भगवान शिव को लेकर थी। भगवान शिव की यह तश्वीर जब सुचिर बना रहा था तो पूछने लगा कि भगवान शिव को ठंडा नहीं लगता वो बिना कपड़ों के बर्फ पर कैसे बैठे हैं ? वो कितने साल के हैं ? ऐसे ही बहुत सारे प्रश्न एक के बाद एक....... ऐसे ही कुछ प्रश्न भगवान हनुमान को लेकर पूछे, प्रश्न था क़ि उनकी पत्नी का नाम क्या था.........
सोचा सुचिर की कुछ बेहतरीन ड्रॉइंग्स जो मुझे बहुत प्रिय है आप लोगों के साथ साझा करती हूँ।
|
सुचिर भगवान विष्णु को बनाते हुए |